Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

मोटरसाइकिल के रखरखाव एवं मासिक पेट्रोल प्रभार की प्रतिपूर्ति हेतु प्रपत्र

नमस्कार ,              यहाँ   तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों द्वारा मोटरसाइकिल के सरकारी प्रयोग हेतु रखरखाव एवं मासिक पेट्रोल प्रभार की प्रतिपूर्ति हेतु कार्यालय को प्रस्तुत किए जाने वाला प्रपत्र   उपलब्ध करवाया जा रहा है ,  जिसे कि मोटरसाइकिल के रखरखाव एवं मासिक पेट्रोल प्रभार की प्रतिपूर्ति हेतु मासिक रूप से भरकर कार्यालय को उचित माधयम द्वारा प्रेषित किया जाना आवश्यक है। इस प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।   Petrol Claim आदित्य माहेश्वरी

यात्रा दौरा एवं बिल प्रपत्र

नमस्कार ,             यहाँ कार्यालय कार्य से किए गए यात्रा दौरे के व्यय के पुनर्भरण हेतु यात्रा दौरा एवं बिल प्रपत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है , जिसे कि कार्यालय कार्य से किए गए यात्रा दौरे पश्चात व्यय के पुनर्भरण हेतु कार्यालय को उचित माधयम द्वारा प्रेषित किया जाना आवश्यक है। दैनिक भत्ता माँग की गणना की सुविधा हेतु दो दिनांकों के मध्य अंतर के आधार पर यात्रा दौरे की अवधि स्वतः ( formula) निकल जायेगी। इसी प्रकार यात्रा दौरे के बिल प्रपत्र के प्रथम पृष्ट से कुल दिवस, कुल सडक यात्रा एवं बस/ट्रेन किराया स्वतः ही द्वितीय पृष्ट पर अंकित हो जायेगा। इस प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।   Tour Program & Tour Bill आदित्य माहेश्वरी

स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु प्रपत्र

नमस्कार,             यहाँ स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु प्रपत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसे कि स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु भरकर उच्च कार्यालय को उचित माध्यम द्वारा प्रेषित किया जाना आवश्यक है। इस प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। Own Request Transfer Application आदित्य माहेश्वरी

वाहन खरीदने की पूर्वानुमति/खरीद पश्चात अनुमति लेने हेतु प्रपत्र

नमस्कार,             यहाँ वाहन खरीदने की पूर्वानुमति/खरीद पश्चात अनुमति लेने हेतु प्रपत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसे कि वाहन खरीदने से पूर्व अनुमति लेने अथवा खरीद पश्चात व्यक्तिगत फाईल में जुडवाने हेतु भरकर उच्च कार्यालय को उचित माध्यम द्वारा प्रेषित किया जाना आवश्यक है। इस प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। Vehicle Permission आदित्य माहेश्वरी

प्रतियोगी परीक्षा/उच्च शिक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति हेतु प्रपत्र/प्रार्थना-पत्र

नमस्कार,             यहाँ प्रतियोगी परीक्षा/उच्च शिक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति हेतु प्रपत्र/प्रार्थना-पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसे कि किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने अथवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से पूर्व भरकर उच्च कार्यालय को उचित माध्यम द्वारा प्रेषित किया जाना आवश्यक है। इस प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। Exam Permission आदित्य माहेश्वरी

कार्डेक्स फार्म

नमस्कार,             यहाँ कार्डेक्स फार्म उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसे निगम से जुडने वाले समस्त कर्मचारियों द्वारा भरा जाना आवश्यक है। साथ ही कार्मिक के आश्रितों के नाम जुडवाने व नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने पर भी भरना होता है। इस प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।  Cardex Form आदित्य माहेश्वरी

प्रथम पद

नमस्कार, यह ब्लॉग भारतीय खाद्य निगम के कार्मिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए बनाया गया है। मैं स्वयं भी निगम का ही एक कर्मचारी हूँ। कई बार कुछ आवश्यक प्रपत्र एवं परिपत्र मिल नहीं पाते हैं एवं यदि प्रपत्र मिलते भी हैं तो मुद्रित, जिसके कारण उन्हें हाथ से भरना होता है एवं स्केन प्रिंट होने साफ पढने में भी नहीं आते साथ ही भरने वाले स्थान छोटे होने पर समस्या होती है। इसी समस्या के समाधान हेतु आपको प्रपत्र सोफ्ट-कॉपी में एवं यथा सम्भव द्विभाषी रूप से उपलब्ध करवाने हेतु यह प्रथ पद है।             यह ब्लॉग आप सभी के लिये है, आशा है मेरे इस प्रयास को आपका साथ मिलेगा। आदित्य माहेश्वरी