नमस्कार , यहाँ कार्यालय कार्य से किए गए यात्रा दौरे के व्यय के पुनर्भरण हेतु यात्रा दौरा एवं बिल प्रपत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है , जिसे कि कार्यालय कार्य से किए गए यात्रा दौरे पश्चात व्यय के पुनर्भरण हेतु कार्यालय को उचित माधयम द्वारा प्रेषित किया जाना आवश्यक है। दैनिक भत्ता माँग की गणना की सुविधा हेतु दो दिनांकों के मध्य अंतर के आधार पर यात्रा दौरे की अवधि स्वतः ( formula) निकल जायेगी। इसी प्रकार यात्रा दौरे के बिल प्रपत्र के प्रथम पृष्ट से कुल दिवस, कुल सडक यात्रा एवं बस/ट्रेन किराया स्वतः ही द्वितीय पृष्ट पर अंकित हो जायेगा। इस प्रपत्र को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। Tour Program & Tour Bill आदित्य माहेश्वरी
Comments
Post a Comment