नमस्कार, यह ब्लॉग भारतीय खाद्य निगम के कार्मिकों के
हितों को दृष्टिगत रखते हुए बनाया गया है। मैं स्वयं भी निगम का ही एक कर्मचारी
हूँ। कई बार कुछ आवश्यक प्रपत्र एवं परिपत्र मिल नहीं पाते हैं एवं यदि प्रपत्र
मिलते भी हैं तो मुद्रित, जिसके कारण उन्हें हाथ से भरना होता है एवं स्केन प्रिंट
होने साफ पढने में भी नहीं आते साथ ही भरने वाले स्थान छोटे होने पर समस्या होती है।
इसी समस्या के समाधान हेतु आपको प्रपत्र सोफ्ट-कॉपी में एवं यथा सम्भव द्विभाषी
रूप से उपलब्ध करवाने हेतु यह प्रथ पद है।
यह
ब्लॉग आप सभी के लिये है, आशा है मेरे इस प्रयास को आपका साथ मिलेगा।
आदित्य माहेश्वरी
Comments
Post a Comment